फिरोजाबाद, सितम्बर 10 -- फिरोजाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर इकाई द्वारा मंगलवार को होटल गर्ग में व्यापारी संवाद सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया| जिसमें शहर व आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मुख्य अतिथि एमलसी विजय शिवहरे ने कहा कि 2017 से पहले व्यापारियों के अपहरण व चौथ वसूली जैसी घटनाएं होती थीं। लेकिन अब भाजपा सरकार में व्यापारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने व्यापारियों का आह्वान किया कि विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं, ताकि देश आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बने। एसएसपी सौरभ दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामबदन राम तथा एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अधिकारियों ने व्या...