गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पूर्वी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल का शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश नारायण पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एसपी ट्रैफिक संजय कुमार से मिला। मुलाकात में झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा स्थित मनीष वर्मा के प्रतिष्ठान आयुष ज्वेलर्स पर हुई दिनदहाड़े लूट की वारदात के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। शिष्टमंडल ने घटना का अब तक खुलासा न होने पर गहरी नाराजगी जताई। ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़ित व्यापारी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। प्रकाश नारायण पांडेय ने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष से आग्रह किया कि वे स्वयं मौके पर जाकर पीड़ित व्यापारी से मिलें, ताकि व्यापारियों में विश्वास बहाल हो सके। उन्होंने यह भी कहा...