रामगढ़, मई 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के कार्यकारणी समिति के सत्र 2025-27 की प्रथम वर्ष की द्वितीय बैठक बिजुलिया स्थित चैंबर भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी और संचालन पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने किया। चैंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी ने बैठक में व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं और निदान पर विशेष चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों से बात कर इसका निदान निकाला जाएगा। उन्होंने व्यापारियों और उद्योगपतियों से आग्रह किया कि अपने अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा ज़रूर लगाएं, जो समय की मांग है। चैंबर सचिव मनोज चतुर्वेदी ने आए गए पत्रों की जानकारी के साथ-साथ वार्षिक आमसभा पर विचार-विमर्श कर कार्यकारिणी समिति के सदस्यों से अपने-अपने विचार रखने क...