मधुबनी, अगस्त 24 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर संबंधित स्तर पर विभागीय पत्राचार किया है। विधायक ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र में बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कोई फ्लाईओवर या बाईपास नहीं होने की बात कही है। परिणामस्वरूप सभी वाहनों को शहर के बीचोंबीच से गुजरना पड़ता है। शहर की सड़कों की चौड़ाई भी पर्याप्त नहीं है और ट्रैफिक पुलिस बल की कमी के कारण चौक-चौराहों पर प्रतिनियुक्ति नहीं हो पाती। इससे आमजन को रोजाना घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की मांग की। अधूरी योजनाओं से बढ़ी परेशानी वहीं पंचायती राज विभाग को पत्र लिखकर विधायक ने बताया कि पंडौल प्रखंड मुख्यालय में वर्ष 2003 में जिला परिषद द्वारा मार्केटिंग परिसर का नि...