गाज़ियाबाद, मई 22 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी अधिकारियों और व्यापारियों के बीच सामान्य स्थापित करने के उद्देश्य राकेश मार्ग पर गुरुवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जीएसटी विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड वन मानवेंद्र सिंह ने व्यापारियों से कहा कि वे अपनी रिटर्न शून्य (निल) भरने के बजाय कम से कम 1000 का टैक्स अवश्य भरें। यह व्यापारियों के लिए काफी लाभप्रद होता है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने पंजीकृत व्यापारी की आकस्मिक मृत्यु होने पर दस लाख रुपये का बीमा की योजना बनाई है। गाजियाबाद में पिछले साल आकस्मिक मृत्यु होने पर तीन व्यापारियों के मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये के चेक दिए गए थे। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश उद्य...