हापुड़, अप्रैल 27 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। घर में लूटपाट के विरोध पर महिला व्यापारी की चाकुओं से गोदकर निर्मम ढंग में हत्या करने की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को महज चालीस घंटों के भीतर पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार करते हुए खुलासा कर दिया। हालांकि गिरफ्तार बदमाशों के दो साथी फसलों में छिपकर फरार हो गए। लोकसभा चुनाव के मतदान की पूर्व संध्या में गुरुवार की देर शाम को अति व्यस्तम गढ़ चौपला की रिफ्यूजी कालोनी में दिल दहलाने वाली संगीन घटना हुई थी। जिसमें करीब पैंसठ वर्षीय कमलेश देवी की लूटपाट का विरोध करने पर चाकुओं से गोद कर निर्मम ढंग में हत्या कर दी गई थी। मृतका अपने पति का निधन होने के बाद चौपला स्थित गुरद्वारा मार्किट में अपने बेटे रोहित के साथ देहाती जनरल स्टोर का संचालन करती थी। इस संगीन घटना से नगर में सन...