आइजोल, जून 21 -- मिजोरम के एक ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने तमाम लोगों को अपना मुरीद बना लिया है। इस ड्राइवर के ऑटो में एक व्यापारी का 17 लाख रुपया छूट गया था। बाद में ड्राइवर ने उसका पूरा पैसा लौटा दिया। घटना की जानकारी सामने आने के बाद लोग इस ऑटो ड्राइवर की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। सभी लोग कह रहे हैं आज के वक्त में भी ऐसा ईमानदार व्यक्ति मिलना बहुत मुश्किल है। व्यापारी ने बुक किया था ऑटोजानकारी के मुताबिक म्यांमार का रहने वाला व्यापारी गुरुवार सुबह नौ बजे मिजोरम के लांगतलाई पहुंचा था। यहां पर उसने एक ऑटो रिक्शा किराए पर बुक किया। ऑटो में बैठकर वह घूमता-फिरता रहा। लेकिन जाते समय रुपयों से भरी पॉलिथिन की थैली ऑटो में ही भूल गया। जब व्यापारी वापस होटल पहुंचा तो उसे रुपयों के बारे में याद आया। इसके बाद उसने होटल म...