मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- मीरापुर कस्बे के जागरूक व्यापारियों ने स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए अभिभावकों से स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं का ध्यान रखने की अपील की है। व्यापारियों की जागरूकता के चलते तीन दिन पूर्व बड़ी घटना होने से बच गयी। मीरापुर क्षेत्र के जागरूक व्यापारियों ने छात्राओं के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए एक पहल शुरू की है।व्यापारी स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं के परिजनों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए उनके स्कूल-कॉलेज आने जाने के समय पर उनका विशेष ध्यान रखने की अपील कर रहे है।व्यापारियों के अनुसार तीन दिन पूर्व एक कॉलेज की छात्रा घर से कॉलेज के लिए चली किन्तु कॉलेज ने जाकर एक युवक के साथ रास्ते से ही कार में बैठकर चली गई थी। जिसके बाद जागरूक व्यापारियों ने सीसीटीवी फुटेज च...