शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी गुरुवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नगर आयुक्त का घेराव कर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन अख्तर की अगुवाई में व्यापारियों ने कहा कि जीआई सर्वे मनमाने ढंग से हुआ है, जिससे गलत तरीके से हाउस टैक्स बढ़ा दिया गया है। व्यापारियों ने मांग की कि जीआई सर्वे के आधार पर बनाए गए सभी बिल तत्काल निरस्त किए जाएं और पुराने ढांचे के अनुसार ही टैक्स वसूला जाए। उन्होंने कामर्शियल और औद्योगिक करदाताओं को डेप्रीसिएशन का लाभ देने की बात भी कही। ज्ञापन में कहा गया कि जिन इलाकों में सीवर लाइन नहीं है, वहां सीवर टैक्स न लगाया जाए। बाजारों में जलकर लिया जा रहा है, लेकिन कहीं भी पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। अन्य मांगों में वाटर कूलर, कूड़ा न...