लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अर्जुनगंज बाजार में अतिक्रमण और नाला निर्माण में अनियमितता सहित अन्य समस्याओं को लेकर बुधवार को सर्वहित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी व लेसा अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। नाराज व्यापरियों ने बताया कि जगह-जगह नाला निर्माण के बाद उनके बगल मिट्टी भराई का कम नहीं हुआ है। कहीं पर दुकान के सामने सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है। इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। वहीं लेसा ने काफी समय से ट्रांसफार्मर दुकान के आगे रखा है। उसके चारों तरफ सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। जिस पर पीडब्ल्यूडी व लेसा अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द बाज़ार की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान सर्वहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सतेन्द्र नाथ, सहायक अभियंता सुनील स...