लखनऊ, जुलाई 10 -- शहर में अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) बबलू कुमार ने गुरुवार को व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि अमीनाबाद, चौक, आलमबाग, पत्रकारपुरम सहित सभी बाजार अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से जूझ रहे हैं। फुटपाथ पर कब्जा है। चौराहों पर ई-रिक्शा चालकों की अराजकता से लोग परेशान है। इससे ग्राहक बाजार आने से कतरा रहे हैं, जिससे कारोबार चौपट हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि बाजारों में पुलिस व ट्रैफिक कर्मी तैनात किये जाएं। ई-रिक्शा चालकों पर अंकुश लगाया जाएं और कॉमर्शियल वाहनों को बेवजह न खड़ा होने दिया जाए। तभी कारोबार बढ़ेगा। बैठक में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा व महामंत्री पवन मनोचा, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय...