सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। व्यापारी पिता-पुत्र से अभद्रता और धमकी देने के मामले में आखिरकार कार्रवाई हुई। घटना के 15वें दिन बुधवार देर रात एसपी ने आरोपी सिपाही रोहित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। मालूम हो कि 3 सितंबर को मोतिगरपुर पठखौली निवासी इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी अनिल पाठक के पुत्र सौरभ पाठक से डायल 112 पर तैनात सिपाही रोहित कुमार ने थाने में अभद्रता की थी। सूचना मिलने पर जब अनिल पाठक थाने पहुंचे तो सिपाही ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए निजी पिस्टल दिखाकर गोली मारने और घर में आग लगाने की धमकी दी थी। इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने बडी संख्या मे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मोतिगरपुर बाजार अध्यक्ष मुकुंद मिश्र की अगुवाई मे थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक शिकायत दर्ज कराकर आरोपी सिपाही को हटाने की मांग की, लेकिन ...