फरीदाबाद, अप्रैल 16 -- फरीदाबाद। एनआईटी एक में सोमवार तड़के घर के बाहर शराब पीने से मना करने पर व्यापारी और उनके परिवार से की गई मारपीट मामले में कोतवाली थाना की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान एनआईटी एक निवासी नरेश भाटिया के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में मारपीट व अन्य मामले में करीब 11 मुकदमे दर्ज है। आरोपी नरेश ने सोमवार तड़के करीब तीन बजे अपने दोस्तों के साथ एनआईटी एक निवासी जगदीश चौपड़ा के घर के बाहर कार में बैठक शराब पी रहे थे। साथ ही तेज आवाज में गाना बजा रहे थे। नींद खुलने पर जगदीश चौपड़ा ने नरेश भाटिया और उसके दोस्तों से घर के बाहर शराब नहीं पीने से कहा था और गाने की आवाज कम करने की मांग की थी। इस पर आरोपियों ने जगदीश भाटिया...