महाराजगंज, मई 21 -- सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के झनझनपुर चौराहे पर बीते शनिवार की रात चौक थाना क्षेत्र निवासी एक व्यापारी पर लाठी-डंडा से हमला करने व गाड़ी का शीशा तोड़ने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया, जबकि दो अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। चौक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार सेनानी नगर चौक निवासी त्रिभुवन गुप्ता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि 17 मई की रात करीब आठ बजे वह कुछ जरूरी कार्य से महराजगंज की तरफ जा रहा था। वह अभी झनझनपुर चौराहे पर जैसे ही पहुंचा कि सामने से आए चार युवकों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। चारों ने उसको मारा-पीटा तथा उसकी कार का शीशा भी तोड़...