रुडकी, दिसम्बर 2 -- दुकान पर पहुंचकर हमला करने के मामले में पुलिस ने व्यापारी के भाई एवं तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विपुल बत्रा निवासी गणेश चौक गंगनहर कोतवाली ने बताया कि वह एक दिसंबर की शाम को दुकान पर बैठे हुए थे। तभी उसके सगे भाई नमन बत्रा और अमन बत्रा धारदार हथियार लेकर आए। उसके साथ तीन अन्य लोग भी शामिल थे। आरोपियों ने दुकान पर आते ही गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। उसके कपड़े फाड़ डाले और नंगा कर चौराहे पर पीटने की धमकी देते रहे। जबकि उसकी पत्नी आरोपियों के आगे हाथ जोड़ती रही। उसके साथ भी अभद्रता की गई। इस दौरान यहां पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।...