सहारनपुर, जनवरी 28 -- व्यापारी पर दिनदहाड़े दुकान पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष पनप रहा है । व्यापारी अमित आर्य, संजय गुप्ता, सत्य प्रकाश, रामकुमार , राजेश व भाजपा को वरिष्ठ नेता वेद भूषण गुप्ता ने बताया चार रोज पूर्व गांव फंदपुरी में दुकान पर बैठे व्यापारी आदेश कुमार पर दिनदहाड़े चार युवको ने जानलेवा हमला किया था, जिसमें एक हमलावरों की पहचान करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, मगर चार दिन बाद भी फंदपुरी चौकी प्रभारी ने हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं की। न ही किसी कोगिरफ्तार किया है। जिसके चलते व्यापारियों में रोष पनप रहा है ।व्यापारियों ने कहा कि यदि एक दो रोज में हमलावरों को नहीं पकड़ा गया तो व्यापारी सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत करा...