मऊ, मई 12 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के कस्बा खास में शनिवार देर शाम घर जाने के दौरान व्यापारी के सिर पर धारदार हथियार से एक मनबढ़ युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक नामजद सहित चार अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। बता दें कि कोतवाली नगर अंतर्गत नदवासराय मार्ग से कस्बा को जाने वाले मार्ग पर ख्वाजा की मजार के समीप शनिवार की शाम लगभग सात बजे कस्बा खास निवासी अरमान अपने दोस्तों के साथ रास्ते पर खड़ा होकर बात कर रहा था। इस बीच कस्बा के व्यापारी पंकज वर्मा बाइक से अपनी मां के साथ घर लौट रहे थे। पंकज ने बाइक रोक कर सड़क से अलग हटकर खड़ा होने को कहा। इसी बात को लेकर अरमान, पंकज से बहस करने लगा। बहस के दौरान अरमान ने साथियों के साथ मि...