हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस, संवाददाता। पिछले दिनों रंगदारी के पैसे न देने पर एक व्यापारी पर चाकू से जान लेवा हमला कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। एक नंवबर को मनीष कुमार पुत्र स्व राजेन्द्र कुमार निवासी वाटर वर्क्स कालोनी थाना कोतवाली जनपद हाथरस द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से थाना चंदपा पर सूचना दी कि 31 अक्टूबर को सोनू पुत्र विनोद निवासी ग्राम गंगचोली थाना हाथरस जक्शन रंगदारी में पैसै माँगे। जब मना कर दिया तो फैक्ट्री मे घुस कर प्रार्थी के ऊपर धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया । पुलिस ने घायल का उपचार जिला अस्पताल में कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना क...