बांदा, नवम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता शहर के मोहल्ला गूलरनाका निवासी सर्राफा व्यापारी अकरम उद्दीन ने पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि 24 नवंबर को दोपहर वह घर जा रहा था। रास्ते में पड़ोसी ने उसे रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। व्यापारी ने घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन दबंग ने घर में घुसकर उसे जमीन में पटक दिया और जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाने लगा। चीखपुकार सुनकर परिवार के लोगों व मोहल्लावासियों ने उसकी जान बचाई। दबंग मोहल्लावासियों को भी जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। बताया कि दबंग उसके मकान में जबरन कब्जा करना चाहता है। पीड़ित की पत्नी उलाहना देने गई तो उसके साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की। बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस को वह गुमराह करने की कोशिश कर रहा...