मेरठ, मई 28 -- राज्य कर विभाग के अफसरों का अमला बुधवार को खंदक बाजार पहुंचा। मेरठ हैंडलूम एसोसिएशन के पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ संवाद किया। व्यापारियों ने एसजीएसटी अफसरों को समस्याएं बताई। एसजीएसटी अफसरों ने व्यापारियों को पंजीयन करने के लिए प्रेरित किया। व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी। गोष्ठी में एसोसिशन संयोजक राजीव बुटानी और सह संयोजक अनुज रस्तोगी ने समस्याएं बताई। अफसरों ने समस्याओं का निराकरण किया। बैठक में संरक्षक राजकुमार तनेजा, अशोक, अरुण सिंघल, प्रेमचंद जैन, प्रधान पीयूष रस्तोगी, महामंत्री सुरेंद्र ग्रोवर ने भी अफसरों से बातचीत में दिक्कतों को रखा। राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-1 हरिराम चौरसिया, ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक संभाग ए मेरठ राजकुमार त्रिपाठी ने व्यापारियों को पंजीयन करने के लि...