अमरोहा, मई 29 -- इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से वाशिंग मशीन खरीदने के बाद मुरादाबाद के व्यापारी ने 50 हजार रुपये हड़प लिए। तकादा करने पर धमकी दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया के मोहल्ला चौकीदारान निवासी इमरान अहमद की पाशा सेल्स के नाम से फर्म है। मुरादाबाद निवासी इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म के स्वामी शादाब से उनकी जान-पहचान थी। शादाब ने 30 अक्तूबर 2024 को इमरान अहमद की फर्म से वाशिंग मशीन खरीदी थीं। इसके बाद भी अलग-अलग तारीखों में सामान खरीदा था। सामान का कुल बिल दो लाख 80 हजार 500 रुपये था। लिहाजा, शादाब ने दो लाख 30 हजार 300 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद बकाया 50 हजार रुपये देने में आनाकानी शुरू कर दी। 25 अप्रैल को इमरान अहमद ने अपने बकाया रुपये मांगे तो गाली-गलौज कर धमकी दी। पीड़ित इमरान ने शिकायत एसपी अमित कुमार ...