मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- प्लाईवुड व्यापारी व हिंदू संगठन के लोगों ने भाजपा नेता पर धमकी देने और उनकी दीवार तोड़ने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यापारी ने शहर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचकर एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के संजय मार्ग निवासी श्रीपाल जैन की रुड़की रोड पर आनंदपुरी पेट्रोल पंप के समीप प्लाईवुड की दुकान है। दुकान के बगल में गोदाम की जमीन को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेता जगदीश पांचाल से वर्ष 2020 में खरीदा था। पीडित का कहना है कि बैनामा में उन्हें 10 फीट का रास्ता दिया गया था, जिस पर उन्होंने दीवार कर रखी है। आरोप है कि 18 जुलाई को कांवड़ यात्रा के दौरान जगदीश पांचाल के परिवार के लोगों ने उनकी दीवार को तोड़ दिया। विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता की गई। सीसीटी...