उरई, दिसम्बर 4 -- उरई। महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला अपनी दास्तान बताते-बताते फफक कर रो पड़ी। उसके मुताबिक व्यापारी पति ने उसका अश्लील वीडियो वायरल किया और पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है। जिसे सुनकर आयोग की अध्यक्ष भी स्तब्ध रह गईं। महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान गुरुवार को जालौन दौरे पर थीं। गुरुवार शाम को वह उरई के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जनसुनवाई कर रही थीं। तभी एक नवविवाहित महिला ने शिकायती पत्र दिया। इसमें उसने खुद के साथ हुए अमानवीय व्यवहार का खुलासा किया। युवती ने बताया कि उसकी शादी झांसी के मोठ कस्बे में हुई थी। शादी के तुरंत बाद से पति ने दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति ने न सिर्फ उसे पीटा, बल्कि खाने-पीने और रोजमर्रा की जरूरतों तक पाबंदियां लगा दी...