रुद्रपुर, दिसम्बर 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर को स्वस्थ और नशामुक्त बनाने की दिशा में मेयर विकास शर्मा की पहल का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। मेयर के आग्रह पर आरटीओ कार्यालय के समीप चाय-नाश्ते की दुकान संचालित करने वाले व्यापारी मनोज शर्मा ने अपनी दुकान पर सिगरेट व तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी। साथ ही उन्होंने स्वयं भी धूम्रपान छोड़ने का संकल्प लिया। इस सराहनीय कदम पर मेयर शर्मा ने व्यापारी को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। मेयर ने कहा कि नशामुक्त देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आना होगा। उन्होंने अन्य व्यापारियों और नागरिकों से भी इस दिशा में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्...