उन्नाव, नवम्बर 3 -- अचलगंज। किसान से शीतगृह में रखा आलू लेने के बाद व्यापारी ने रकम नहीं चुकाई। बार-बार मांगने पर भुगतान से इनकार कर दिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर देकर आरोपित व्यापारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अचलगंज थानाक्षेत्र के ग्राम भैसई नौबस्ता निवासी कृष्णमूर्ति सिंह उर्फ सोनी सिंह के मुताबिक, उन्होंने गांव स्थित प्रयाग शीतगृह में आलू रखा था। सदर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी व्यापारी सतीश कुमार पुत्र महेश सिंह का शीतगृह आना-जाना रहता है। व्यापारी ने कुल 37350 रुपये का आलू खरीदा। 10 दिन में रूपया देने का आश्वासन देकर आलू लेकर चले गये। व्यापारी ने अब तक भुगतान नहीं किया। यहां तक अब फोन भी रिसीव नहीं करते हैं। शीतगृह पर आना बन्द कर दिया है। रुपया देने से इनकार कर दिया है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अ...