बरेली, दिसम्बर 8 -- फतेहगंज पश्चिमी में भाजपा नेता व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर रविवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल वनमंत्री डॉ. अरुण सक्सेना से मिला। व्यापारियों ने ईओ पुष्पेंद्र राठौर के खिलाफ भी बिना नोटिस तोड़फोड़ कराने और दो लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठाई। व्यापारी नेता सुदेश अग्रवाल ने बताया कि 21 नवंबर को व्यापारी राहुल गुप्ता की दुकान को जेसीबी से तोड़ने पहुंचे ईओ से भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने बिना नोटिस कार्रवाई का विरोध किया था। इसी नोकझोंक के बाद ईओ ने सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य गंभीर धाराओं में उनके खिलाफ तहरीर दी। दूसरी ओर, ईओ के खिलाफ रिश्वत मांगने और व्यापारी पर गलत मुकदमा लिखवाने का आरोप भी लगाया ग...