मथुरा, जनवरी 14 -- थाना गोवर्धन पुलिस एवं स्वाट टीम ने व्यापारी नेता गणेश पहलवान पर हमला करने के मामले में प्रकाश में आये दो आरोपियों को मंगलवार देर रात जतीपुरा से कच्चे ई-रिक्शा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। इनके अन्य साथियों की पुलिस टीम तलाश कर रही है। पकड़े बदमासों ने व्यापारी की दो लाख रुपये में हत्या करने की सुपारी ली थी। सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन भगवत सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक हरेन्द्र मलिक, मोहनलाल, गौरव कुमार ने जतीपुरा से गोवर्धन की ओर बने कच्चे ई-रिक्शा मार्ग पर चेकिंग के दौरान सामने से आ रहे बाइक सवारों को रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर समसुद्दीन उर्फ भोला, नीरज निवासीगण गांव अगरयाला, शेरगढ़ को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस व बाइक बर...