प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। लोकनाथ चौराहे के पास रविवार रात प्रयागराज व्यापार मंडल के महामंत्री प्रशांत पांडेय के भतीजे जय पांडेय पर हुए हमला में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चौक क्षेत्र निवासी जय पांडेय घर से रविवार रात किसी कार्य से निकले हुए थे। वह लोकनाथ चौराहे के पास पहुंचे थे कि एक युवक ने साथियों संग उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। व्यापारी कल्लू और विनोद ने जय को बचाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया गया। सूचना पाकर बड़ी संख्या में पहुंचे व्यापारियों ने घायल जय को कोतवाली ले गए और हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। मामले में सोमवार शाम मांडा इंस्पेक्टर दीनदयाल सिंह ने बताया कि युवराज यादव और बाहुबली समेत एक अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, आरोपी घर छोड़कर फरार चल रहे है। ...