मिर्जापुर, अक्टूबर 29 -- मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी व व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष गणेश केशरी के नेतृत्व में व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर कलक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को सम्बोधित सिटी मजिस्टे्ट को पत्रक सौंपा। कहा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सपा नेताओं ने कहाकि देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद, पूर्व विधायक स्व. जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल उर्फ जगन बाबू देश एवं समाज के अनमोल धरोहर हैं। इन्हें राजनैतिक विचाराधारा के आधार पर विद्वेष की भावना से उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर सीतापुर जिला प्रशासन उनकी प्रतिमा को हटवा रहा है। बनिया समाज के महापुरुष की प्रतिमा को हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। महापुरुष की प्रतिमा हटाये जाने पर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा कड़े शब्दों में निंदा करती है। यह घ...