मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 24 -- संयुक्त व्यापार संघ संगठन समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल ने पदाधिकारियों के साथ डीएम व एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व प्रशासन ने त्योहारों के प्रति सजगता दिखाते हुए फक्करशाह चौक खालापार से मावा पकड़ा गया था, जो सैंपल रिपोर्ट के आधार पर नकली पाया गया जिसको खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा नष्ट करा दिया गया। इस संबंध में खाद्य अधिकारी अर्चना धीरण जी द्वारा वार्ता करने पर पकड़े गए मावे को कोल्ड स्टोरेज में रखा बताया गया था,परन्तु सैंपल फैल आने पर उस मावे को अबपूरा स्थित धर्मशाला से उठाया गया, जिससे कार्यवाही संदेहप्रद लगती है, जिसकी कमेटी गठित कर जांच होनी चाहिए। इस संबंध में नकली मावा के विरुद्ध आवाज़ उठाई गई तो एक दबंग व राजनीतिक मावा माफिया जो पूर्व में भी ...