मथुरा, अगस्त 13 -- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के शिष्टमण्डल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की व्यवस्थाओं को लेकर अपर नगर आयुक्त से मुलाकात की। उन्होंने विभिन्न सुझाव देकर कुछ मांगें रखी। नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महामंत्री शशिभानु गर्ग एवं सुनील साहनी ने जन्मस्थान एवं द्वारिकाधीश मंदिर के मार्गों पर दूरी पट्टिका लगवाने, पूरे रास्ते की सजावट कराने, बेसहारा पशुओ को पकड़वाने, सड़कों के गड्डे भरवाने, खराब स्ट्रीट लाइट सही कराने एवं यात्री उत्पीड़न रोकने को ऑटो व ई-रिक्शों की रेट सूची लगवाने की मांग की। स्वामीघाट समिति के संरक्षक विकास जिंदल,अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, महामंत्री ऋषि अग्रवाल, भैंस बहोरा समिति के संयुक्त महामंत्री श्रीभगवान चतुर्वेदी ने क्षेत्र में व्याप्त गंदगी की सफाई कराने एवं विश्राम घाट के समीप सीताराम के बाड़ा की सफाई की मा...