कौशाम्बी, जुलाई 16 -- मूरतगंज में महीना भर पहले शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लगने से कारोबारी वेद प्रकाश गुप्ता को भारी नुकसान हुआ था। मंगलवार को पूर्व विधायक संजय गुप्ता, व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, प्रदेश मंत्री नरोत्तम केसरवानी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम, पुष्पेन्द्र केसरवानी, अंशुल केसरवानी, बिपिन केसरवानी, वीरेंद्र केसरी, विवेक केसरवानी, श्रीकृष्ण केसरी आदि ने पहुंचकर एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। इस मौके पर व्यापारी नेता रमेश अग्रहरि ने कहा कि व्यापारियों के सुख-दुख में व्यापार मंडल साथ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...