अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी की विसंगतियों को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने एडिशनल कमिश्नर संग वार्ता की। व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री एवं महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी के नेतृत्व में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 सुभाष चंद्र से मिले। व्यापारी नेताओं ने जीएसटी में आ रही विसंगतियों पर ज्ञापन देकर बिंदुवार वार्ता भी की। विभाग की ओर से ज्वाइंट कमिश्नर विभा पांडे, रश्मि सिंह राजपूत, डिप्टी कमिश्नर श्रीचंद्र शेखर सिंह , सहायक आयुक्त प्रतीक सिंह मौजूद रहे। जीएसटी के सेक्शन 74का दुरुपयोग, एक मांग को दो बार वसूल करने आदि विषय पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने उठाए दोनों विषयों पर सहमति जताते हुए विभाग की गलती को मान कर अविलंब नोटिस ड्रॉप करने को भी आश्वस्त किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष...