घाटशिला, नवम्बर 9 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि व्यापारी सबसे सुरक्षित झामुमो की सरकार में हैं। व्यापारी निर्भीक होकर कारोबार करें, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार छोटे व्यापारियों की अनदेखी कर रही है और देश की अर्थव्यवस्था को अडानी-अंबानी जैसे पूंजीपतियों के हाथों सौंपने की तैयारी कर रही है। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी और व्यवसायिक वातावरण को और मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने यह बातें जादूगोड़ा क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों की बैठक में कहीं। व्यापारियों की समस्या को सुलझाना प्राथमिकता : सोमेश वहीं, प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने कहा कि वे अपने पिता, स्वर्गीय पूर्व ...