भभुआ, अगस्त 24 -- गाड़ी, बिक्री के लिए उसपर रखे समान और खुद व्यवसाई जाम में फंसे रहे बोले कारोबारी, न अधौरा में खरीद-बिक्री किए और न मेला में, क्षति हो गई (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। लोहरा गांव के युवक व पीएचसी के गार्ड की हत्या के बाद रोड जाम के कारण व्यापारी बरकट्टा के साप्ताहिक मेला में नहीं पहुंच सके। इससे उन्हें आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है। अधौरा के इम्तेयाज अहमद, रामनाथ साह, डब्ल्यू साह, संजय साह आदि सब्जी, फल, कपड़ा, जूता-चप्पल, अंडा, मटन, चिकेन, मछली, शृंगार, चाट, चाउमिन आदि चीजों को वाहन पर लादकर मेला में बिक्री करने जा रहे थे। लेकिन, जाम के कारण वह मेला में नहीं पहुंच सके। कारोबारियों ने बताया कि तीज पर्व को लेकर आज मेला में काफी भीड़ जुटती है। अच्छी आमदनी की उम्मीद को लेकर वह अधौरा की दुकान बंद कर या परिवार के दूसरे सदस्य...