काशीपुर, जुलाई 9 -- जसपुर, संवाददाता। राज्य कर विभाग में पंजीकृत व्यापारियों को अब अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगाना होगा। बोर्ड पर दुकान का नाम जीएसटी नंबर भी दर्ज करना होगा। व्यापार कर ने व्यापारियों को इसके लिए 15 अगस्त तक का समय दिया है। व्यापारियों ने दुकानों के बाहर बोर्ड लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य कर की सहायक आयुक्त कविता पाठक उपाध्याय ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं लकड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि पंजीकृत व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर दुकान का नाम, जीएसटी नंबर का बोर्ड लगाएं। इससे बिना पंजीयन के कारोबार करने वाले लोगों का चयन हो सकेगा। इस कार्य के लिए विभाग ने व्यापारियों को 15 अगस्त तक का समय दिया है। समय निकलने के बाद विभाग कार्रवाई करेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सिंह ने बताया कि...