सहारनपुर, दिसम्बर 21 -- सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हुआ एक लाख का इनामी बदमाश पूर्वांचल के बाद पश्चिम यूपी में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था, लेकिन एसटीएफ की कार्रवाई में वह पश्चिम में पहली वारदात को अंजाम देने से पहले ही ढेर हो गया। सिराज सहारनपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। व्यापारी उसका सॉफ्ट टारगेट थे। बताया जा रहा है कुख्यात बदमाश मुख्तार अंसारी गैंग का लीडर था, फिलहाल वह अपना गैंग भी चला रहा था। सुल्तानपुर में अपनी दहशत के लिए जाना जाने वाला सिराज हरियाणा-पंजाब बॉर्डर के रास्ते सहारनपुर पहुंचा था और पिछले कुछ दिनों से बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। काफी समय से बदमाश को तलाश रही एसटीएफ को जैसे ही सिराज के सहारनपुर में होने का इनपुट मिला तो टीम पूरी तरह सक्रिय हो ग...