हल्द्वानी, जुलाई 4 -- हल्द्वानी। नगर निगम से नए जोड़े गए वार्डों से 10 वर्ष तक कोई टैक्स नहीं लिए जाने की मांग व्यापारियों की ओर से उठाई जा रही है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले ग्रामीण इकाई के व्यापारी 11 जुलाई को इस मुद्दे पर महापंचायत करेंगे। शुक्रवार को इस संदर्भ में व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा से वार्ता कर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखने की अपील की है। इस दौरान जिला हर्षवर्द्धन पांडे, ग्रामीण इकाई महामंत्री पवन वर्मा, भास्कर त्रिपाठी, राजीव साह, हरीश कपिल, हरीश मठपाल, रक्षित वर्मा, देवेंद्र पांडे, प्रदीप ओली, राकेश कपिल, पार्षद नीमा भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...