मेरठ, अप्रैल 20 -- मेरठ डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन मेरठ महानगर की एक विशेष सभा केसरगंज स्थित होटल मयूर डीलक्स में हुई। मुख्य अतिथि राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-2 रविराज प्रताप मल्ल, फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएच कृष्णा हैदराबाद रहीं। अध्यक्षता विनेश जैन, संचालन महामंत्री मनुल अग्रवाल ने किया। व्यापारियों को अपर आयुक्त एसजीएसी आरपी मल्ल ने जीएसटी के प्रावधानों की जानकारी दी। कहा कि विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव की लिए वह सदैव तत्पर हैं। व्यापारी सुझाव और शिकायतें लिखित में दें, जिससे उनके समाधान का प्रयास कर सकें। सीएच कृष्णा ने कहा कि वर्तमान समय डिस्ट्रीब्यूटर्स की लिए मुश्किलों से भरा है। उत्पादक कंपनियां अपने माल को बेचने की लिए अनेको तरीके अपना रही हैं। जिससे वितरकों...