हापुड़, मई 11 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के पक्काबाग निवासी एक व्यापारी ने कुछ लोगों पर चावल का बकाया 52 लाख रुपये मांगने पर उन्हें जिंदा जलाने की धमकी देने व पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने छह नामजद व तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यापारी ने बताया कि उनकी उनके व भाई के नाम से फर्म है। वह फर्म के प्रोपराईटर हैं। चावल कारोबार के दलाल कुरुक्षेत्र निवासी सतपाल गुप्ता ने बीआर एग्रो फूड फर्म के मालिक राजेश मित्तल, उनके भाई गणेश मित्तल व उनके पुत्र अभिषेक गुप्ता निवासी तरावड़ी करनाल हरियाणा को लगभग 70 लाख रुपये का चावल जीएसटी बिलों के द्वारा खरीदा था। आरोपियों ने 15 दिन में उनका भुगतान करने का वायदा किया था। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें आठ लाख रुपये का भुगता...