संतकबीरनगर, अप्रैल 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बरदहिया बाजार में रेडिमेड कपड़ा व्यापारी खरीदने के लिए बस से उतरे एक व्यापारी कुछ लोगों का ठगी का शिकार हो गया। जालसाजों ने व्यापारी को 50 हजार रूपये के कागज की गड्डी पकड़ फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी ने घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना कोतवाली खलीलाबाद में दिए गए तहरीर में भावानी फेर यादव पुत्र रामशंकर यादव ने कहा है कि वे ग्राम फतेहपुर संगत थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर के निवासी हैं। 20 अप्रैल की सुबह 6 बजे बरदहिया बाजार में रेडिमेड कपड़ा खरीदने के लिए बस से उतरा तथा रोड के उत्तर तरफ सार्वजनिक शौचालय में चला गया। यहां से जब निकला तो रोड पर एक व्यक्ति मिला और कहाकि आपका पैसा गिर गया है। वह अपने सदरी के अन्दर हाथ डालकर पैसा चेक...