मैनपुरी, दिसम्बर 22 -- व्यापारी को बंधक बनाकर एक लाख से अधिक की नकदी, बाइक, मोबाइल और सोने की चेन लूटकर भागे एक बदमाश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से 22400 रुपये की नकदी, एक सोने की चेन बरामद की गई। पकड़े गए बदमाश ने व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का इकबाल किया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अनुज चौहान ने बताया कि बुधवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने अलालपुर बाईपास पर स्थित तिरुपति बालाजी कम्युनिकेशन की गोदाम में घुसकर मलिक नीटू गुप्ता से 1.10 लाख रुपये की नकदी, सोने की चेन, मोबाइल, बाइक लूट ली थी। नीटू कस्बे में कोल्ड ड्रिंक का कारोबार करते हैं। इस घटना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया सपा के। एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल और घिरोर पुलिस की ...