लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- शनिवार की रात सिकंदराबाद कस्बे में एक व्यापारी और उसके भाई को बंधक बनाकर बदमाश 1 लाख 27 हजार रुपए और लाखों के जेवर लूट कर भाग गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सिकंदराबाद पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर विकास वर्मा का मेडिकल स्टोर है और उसी के ऊपर उनका घर भी बना हुआ है। विकास का कहना है कि शनिवार के रात जब वह दुकान बंद कर रहा था। अचानक दो लोग आए और उसके तमंचा लगा दिया। इसके बाद बदमाशों के दो और साथी अंदर घुस आए और शटर गिराकर उसे ऊपर मकान के अंदर ले गए। जहां बदमाशों ने गन पॉइंट पर अलमारी में रखे 1 लाख 27 हजार रुपए और लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिए। विकास वर्मा का कहना है कि बदमाश जब घर के अंदर थे, तभी उसका छोटा भाई भी घर आ गया तो बदमाशों ने उसे भी गन पॉइंट पर बिठा लिया। लूटपाट करने के बाद बदमाश भाग निकले। उसने पुलिस...