लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ। व्यापारी को प्लॉट दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 38.50 लाख ऐंठे लिए। रुपए लौटाने के नाम पर आरोपी धमका रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर इंदिरानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। जौनपुर के सरायख्वाजा निवासी प्रभाशंकर यादव एफएल लॉन्ड्री एंड हाउस कीपिंग कॉन्ट्रैक्ट सर्विसेस फर्म चलाते हैं। प्रभाशंकर के मुताबिक काम के सिलसिले में उनका लखनऊ अक्सर आना जाना होना था। 2024 में उनकी मुलाकात मुंशी पुलिया निवासी अशोक से हुई थी। अशोक ने उन्हें कम कीमत में अच्छी लोकेशन पर प्लॉट दिलाने का भरोसा दिलाया। अशोक ने उनकी मुलाकात इंदिरानगर के शिवाजीपुरम निवासी विनोद से कराई। विनोद ने शिवाजीपुरम में प्लॉट दिखाया। जिसका सौदा 38.50 लाख रुपए में तय हुआ। बातों में आकर प्रभाशंकर ने 38.50 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। रुपए लेने के बाद आरोपी रजिस्...