शामली, फरवरी 7 -- नगर में दिन ढलते ही बाइक सवार तीन बदमाशों का दुस्साहस देखने को मिला है। बदमाशों ने दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए सामान में तोड़फोड़ की। यही नहीं, तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए गल्ले से 30 से 50 हजार रुपये की नकदी भी ले गए। घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, व्यापारियों में दहशत का माहौल नजर आ रहा है। मोहल्ला पीपलोतला निवासी श्याम कुच्छल की बाजार पट्टोवाला में कॉस्मेटिक की दुकान है। व्यापारी के अनुसार, गुरुवार की शाम लगभग सात बजे वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान तीन युवक दुकान पर पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने उनके साथ हाथापाई करते हुए लातों से मारपीट की। इसके बाद दुकान के सामान में तोड़फोड़ की। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने तमंचा दिखाते हुए डराया, जिसके बाद दुकान के गल्ले से लगभग 30 से 50...