मेरठ, जून 2 -- ब्रह्मपुरी में उधार की रकम वापस मांगने पर कपड़ा व्यापारी को घर बुलाकर गोली मारने वाले युवकों को पुलिस तीन दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीड़ित का आरोप है कि हमलावार समझौते का दबाव बना रहे है। लिसाड़ीगेट के रशीद नगर निवासी नदीम ने बताया कि वह कपड़ा कारोबारी है। एक साल पहले फतेहउल्लापुर निवासी इमरान और माधवपुरम निवासी दो भाइयों साजिद व आरिफ के साथ साझेदारी में माइका का काम शुरू किया था। कुछ ही दिन बाद पार्टनरशिप खत्म कर दी थी। इमरान पर पांच लाख और साजिद व आरिफ पर 70-70 हजार रुपये बकाया थे। नदीम ने बताया कि शुक्रवार रात साजिद ने उसे अपने घर पैसे लेने के लिए बुलाया था। नदीम साजिद के घर माधवपुरम पहुंचा तो वहां साजिद, आरिफ, इमरान व कैफ मौजूद थे। आरोपियों ने नदीम पर फायरिंग की थी जिससे गोली नदीम के पैर में लग गई थी। लोगों ने...