बदायूं, मई 16 -- गांव कोठा के पास बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी को लोहे की रॉड से हमलाकर अधमरा करने के बाद दो लाख रुपये लूटने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही से वारदात में इस्तेमाल की कार, दो डंडे, लोहे की रॉड व लूट के रुपये में से 28,540 की नगदी बरामद की है। इस मामले में दूसरे नामजद व एक अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं, गंभीर घायल व्यापारी का बरेली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव कोठा निवासी बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी रोहित गुप्ता के साथ 10 मई की दोपहर लूट व मारपीट की घटना हुई थी। वह दोपहर के समय इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी स्थित अपनी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से दो लाख रुपये लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी गांव के पास ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर ग...