चित्रकूट, दिसम्बर 10 -- चित्रकूट। संवाददाता मऊ थाना क्षेत्र के कोपा गांव के समीप मटियारा पुल के पास दो दिन पहले धान कारोबारी के साथ हुई लूट की वारदात में पुलिस ने सात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनमें धान लेकर मंडी आने वाला ट्रैक्टर चालक भी शामिल रहा। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटी गई नकदी 139500 रुपये, दो लूटे गए मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है। बुधवार को एसपी अरुण कुमार सिंह ने घटना का खुलासा किया। बताया कि कोपा निवासी धान कारोबारी जितेन्द्र गुप्ता बीते सात दिसंबर को ट्रैक्टर से धान बेचने गल्ला मंडी कर्वी आया था। वापस लौटते समय रात करीब साढ़े दस बजे गांव पहुंचने से पहले लुटेरों ने उसके साथ मारपीट कर एक लाख 93 हजार रुपये लूट लिए थे। वह ट्रैक्टर से गांव लौट रहा था। पुलिस को ट्रैक्टर चालक विनय सिंह पटेल निवासी कोपा की ...