रुद्रप्रयाग, अगस्त 20 -- भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा मुख्यालय में स्वर्णकार व्यापारियों के साथ ही प्रशासन के साथ जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें कई जरूरी जानकारियां साझा की गई। बताया गया कि व्यापारियों के साथ ही आम ग्राहकों को भी हॉलमार्क की जानकारी होनी चाहिए। जिससे हॉलमार्क की सामग्री को ले सके। गुलाबराय स्थित कस्तूरी इन होटल में आयोजित कार्यशाला में स्वर्णकार व्यापारियों को अवगत कराते हुए भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ताओं और स्वर्णकार व्यवसायियों को आभूषणों की शुद्धता एवं गुणवत्ता के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, अति विशिष्ट अतिथि महावीर पंवार, विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर खन्ना, जिला महामंत्री चन्द्र मोहन ...