गोरखपुर, फरवरी 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता राष्ट्रीय बचत पत्र की मेच्चोरिटी के बाद भी भुगतान नहीं करने के मामले को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान द्वारा प्रकाशित करने के बाद डाक विभाग की नींद टूटी है। डाक विभाग ने पार्करोड के व्यापारी के बैंक खाते में ब्याज समेत 38,798 रुपये का भुगतान कर दिया है। भुगतान को लेकर व्यापारी अनिल कुमार मोदी ने 'हिन्दुस्तान के प्रति आभार जताया है। पार्क रोड स्थित फर्म के मालिक अनिल कुमार मोदी ने वर्ष 2013 में 10-10 हजार रुपये के दो राष्ट्रीय विकास पत्र की खरीद पार्क रोड स्थित प्रधान डाकघर से की थी। उसकी मेच्योरिटी वर्ष 2018 में ही हो गई। कोरोना काल में दुश्वारियों के बीच व्यापारी बचत पत्र नहीं भुना सके। व्यापारी का कहना है कि वर्ष 2022 के जनवरी माह में डाकघर में एनएससी भुनाने के लिए गया तो रिकॉर्ड अपडेट नहीं ...